Back to List

नगर निगम आयुक्त श्री वैष्णव ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आमजनों से चर्चा कर डोर टू डोर वाहनों की जानकारी ली तथा स्वच्छता व्यवस्था में तेज गति लाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री विजय राज, श्री मुनीश सिंह सिकरवार, उपयुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, डॉ. अतिबल सिंह यादव, कार्यपालन यंत्री श्री श्रीकांत कांटे, सहायक यंत्री श्री शैलेन्द्र सक्सेना, सीएचओ डॉ. वैभव श्रीवास्तव, डॉ. अनुज शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने निरीक्षण में गोले का मंदिर स्थित सार्वजनिक शौचालय को देखा तथा अधिकारियों को शहर के सभी सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालयों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके बाद निगमायुक्त श्री वैष्णव जलालपुर स्थित कचरा ट्रांसफर प्लांट पर गए। वहां पर उन्होंने कचरा ट्रांसफर प्लांट की सभी व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को तेज गति के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कचरा ट्रांसफर स्टेशन को साफ एवं स्वच्छ रखने के निर्देश भी दिए। 
निगमायुक्त श्री वैष्णव ने जलालपुर स्थित सीएनडी निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने तत्काल लाइट की संपूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके बाद निगमायुक्त ने नगर निगम के वाहन डिपो का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने वाहनों को दिए जाने वाले डीजल एवं पेट्रोल के रजिस्टर को चेक किया।  साथ ही कर्मचारियों की हाजिरी इत्यादि को भी देखा। यहां के बाद उन्होंने गांधी पार्क का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर के सभी पार्कों को दुरुस्त एवं साफ स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। साथ ही सभी पार्कों में फव्वारे चालू रखने के निर्देश भी दिए। इसके बाद उन्होंने चिड़ियाघर के सामने बनी सोनचिरैया की प्रतिमा को रंग रोगन कर सुंदर बनाने के निर्देश दिए।
 निगमायुक्त श्री वैष्णव ने स्मार्ट सिटी स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने अधिकारियों से शहर की सफाई व्यवस्था में लगे डोर टू डोर और सेकेंडरी वेस्ट कलेक्शन के वाहनों के बारे में जानकारी ली । इस दौरान एक गाड़ी काफी देर से एक ही स्थान पर खड़ी पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित कंपनी ब्रेन एबव इनफोसोल प्रा.लि. को  नोटिस जारी करे ।  यहां के बाद उन्होंने केदारपुर स्थित लैंडफिल साइट का निरीक्षण किया। वहां पर लीगेसी वेस्ट को खत्म करने के लिए लगाई गई मशीनों का अवलोकन किया। अधिकारियों को निगमायुक्त ने लिगेसी वेस्ट खत्म करने के लिए लाइट इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

डॉग सेंटर का किया निरीक्षण
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने बिरला नगर पुल के नीचे बने डॉग सेंटर का निरीक्षण किया। वहां पर तेज गति के साथ कुत्तों की नसबंदी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

File Attachments