ग्वालियर को हरा भरा बनाने के लिए एक पेड़ अवश्य लगायें- सभापति श्री तोमर एक पेड मॉ के नाम अभियान अंतर्गत वृहद स्तर पर रोपे पौधे
ग्वालियर– आओ मिलकर पेड़ लगायें ग्वालियर को हरा भरा बनायें। एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत ग्वालियर को हराभरा बनाने के लिए बृहदस्तर पर पौध रोपण किया जा रहा है। मेरी शहरवासियों से अपील है कि इस अभियान से जुडकर वह भी पौधारोपण करें। पौधारोपण में ऐसे पौधों का चयन करें जो अधिक ऑक्सीजन प्रदान करें। उक्ताशय के विचार सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने गुडा गुडी का नाका स्थित क्षत्रिय मुक्तिधाम में पौधारोपण के अवसर पर व्यक्त किए।
सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, पार्षद श्री जितेन्द्र मुद्गल, श्री संजीव पोतनिस, श्री रवि तोमर, श्री सतीश बोहरे आदि द्वारा क्षत्रिय मुक्तिधाम में 200 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें प्रमुखता पीपल, बरगद, नीम, पाखर, जामुन, अमरूद आदि के पौधे रोपे गए।
इसके साथ ही कश्यप वेलफेयर सोसाइटी के सहायोग से उरवाई गेट डिवाइडर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान में 300 पेड़ चम्पा, कनेर, चांदनी आदि के लगाए गए। वृक्षा रोपण अभियान में कश्यप वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष सुश्री रूबी सिंह, सुधा ओझा एवं श्री राजकुमार सहित निगम के कर्मचारियों ने मिलकर पेड़ लगाये। साथ ही वार्ड 53 अंतर्गत मुर्गी फार्म में श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर जी ंअउ जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं बड़ागांव डिवाइडर क्षेत्रीय पार्षद के सहयोग से 80 पौधों का प्लांटेशन कराया गया।
भारत पेट्रोलियम ने गंगा विहार पार्क में किया वृक्षारोपण
स्वच्छता पखवाड़े में भारत पेट्रोलियम ग्वालियर ने नगर निगम ग्वालियर के समन्वय से गंगा विहार पार्क में वृक्ष रोपण का कार्य सम्पन्न किया। कार्यक्रम में वार्ड नंबर 19 के पार्षद श्री बलवीर सिंह तोमर एवं बीपीसीएल के अधिकारी श्री पवन मीना स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया और समस्त ग्राम वासियो से अपने मोहल्ले को साफ सुथरा रखने की अपील की। वृक्षरोपण के महत्व के साथ पौधो के रखव पर भी जोर दिया। साथ ही उन्होंने एक पेड़ मां के नाम पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने की पहल पर जोर दिया। इस पहल के दौरान कुल 250 पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम में भारत पेट्रोलियम के प्रादेशिक प्रबंधक श्री राज कुमार यदु, प्रादेशिक समन्वय दीपक ए, सहायक यंत्री नगर निगम श्रीमती शालिनी सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर निगम अनिल श्रीवास्तव एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।