लाल टिपारा स्थित बायो सीएनजी प्लांट का शीघ्र प्रारंभ करने के दिए निर्देश
ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने आज बाल भवन में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में लाल टिपारा स्थित बायो सीएनजी प्लांट को शीघ्र चालू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में निगमायुक्त श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाल टिपारा स्थित बायो सीएनजी प्लांट के कार्य में प्रगति लेकर आयें जिससे प्लांट शीघ्र ही चालू हो सके। विदित हो कि यह सीएनजी प्लांट सीएसआर मद से 32 करोड की लागत से बनाया जा रहा है।