निगमायुक्त ने ली स्वच्छता की बैठक, दिए निर्देश
ग्वालियर- स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े का समापन 2 अक्टूबर को होगा। समापन अवसर पर वृहद स्तर पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। जिसको लेकर नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने स्वच्छता ही सेवा के समापन की तैयारी को लेकर बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्वच्छता के एप के लॉन्च की तैयारियों की समीक्षा की तथा सभी अधिकारियों को स्वच्छता में पूर्ण तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता सेवा पखवाड़ा समाप्त होने के उपरांत भी स्वच्छता जागरूकता का अभियान निरंतर चलता रहे और सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शहर को स्वच्छ रखने में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें।