Back to List

फायर सेफ्टी ऑडिट के लिए विधानसभा वार दल गठित

ग्वालियर – नगर निगम सीमांतर्गत समस्त हाईराईज्ड बिल्डिंग, गैरेज, भण्डार, गोदाम, शोरूम आदि में फायर सेफ्टी ऑडिट एवं भौतिक सत्यापन हेतु विधानसभा वार दल गठित किया गया है। 
उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम सीमांतर्गत समस्त हाईराईज्ड बिल्डिंग, गैरेज, भण्डार, गोदाम, शोरूम आदि में फायर सेफ्टी ऑडिट एवं भौतिक सत्यापन के लिए दल गठित किया गया है। उक्त दल भौतिक सत्यापन के उपरांत 10 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। दल में ग्वालियर एवं दक्षिण विधानसभा के लिए दल के प्रभारी सहायक फायर ऑफीसर श्री विवेक दीक्षित, उनके साथ चालक श्री रवि कुशवाह, श्री आशिक खॉ, श्री संदीप शर्मा, श्री आशीष तोमर एवं ग्वालियर पूर्व एवं ग्रामीण विधानसभा के लिए सहायक फायर ऑफीसर श्री जगदीश राणा, चालक श्री देवेस सविता, श्री रामवीर, श्री दिलीप शर्मा, श्री अनुज शर्मा रहेगें।