गंदगी करने वाले दुकानदारों से वसूल 45000 रुपए से अधिक का जुर्माना
ग्वालियर। नगर निगम के द्वारा गंदगी करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। दुकानदारों से गंदगी करने पर जुर्माना वसूला जा रहा है। साथ ही सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग करने वाले दुकानदारों से पॉलिथीन जप्त की जा रही है। साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। शनिवार को नगर निगम के विभिन्न टीमों ने ग्वालियर, दक्षिण एवं पूर्व विधानसभा में कार्रवाई कर 45000 से अधिक का जुर्माना वसूल किया साथ ही बड़ी मात्रा में अमानक पॉलिथीन भी जप्त की।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉक्टर अनुज शर्मा एवं डॉक्टर वैभव श्रीवास्तव के निर्देशन में निगम के अमले द्वारा लगातार गंदगी फैलाने वालों एवं अमानक पॉलिथीन का उपयोग करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें आज शनिवार को स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म पमनानी द्वारा वार्ड क्रमांक 40 स्थित हुजरात पुल कमर्शियल एरिया में बर्गर बाइट के संचालक द्वारा गंदगी करने एवं कचरा जलाने पर नगर निगम में चालानी कार्रवाई कर ₹5000 का जुर्माना बसूला। इसके साथ ही संचालक को हिदायत दी गई की आगे से कचरा प्रतिदिन आने वाली टिपर गाड़ी में ही दें। इसी प्रकार एबी गोल पहाड़ियां स्थित रोड पर गंदगी करने वाले दुकानदारों एवं ठेले संचालकों पर कार्रवाई कर₹6000 का जुर्माना वसूला गया । कार्रवाई में क्षेत्रीय अधिकारी सुश्री भारती भगत आदि मौजूद रहे। वहीं दोलतगंज से खुर्जा वाला मोहल्ला में गंदगी फैलाने पर 6 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। वार्ड 41 में₹1000 का जुर्माना किया गया। कुल 9 किलो 400 ग्राम पॉलिथीन जप्त की।
ग्वालियर विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय सिंह द्वारा किला गेट क्षेत्र में फ्लाइंग स्कॉट द्वारा गंदगी करने वाले दुकानदारों पर 5050 रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही 5 किलो अमानक पॉलिथीन भी जप्त की गई।
साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर चौहान द्वारा ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जोन 12 के वार्ड 45 मे पॉलिथीन जुर्माना कार्यवाही की जाकर
2800 रूपए का जुर्माना लगाया तथा 9 रसीद काटी। साथ ही वार्ड 56 में 7 रसीद काटकर 2200 रुपए का जुर्माना किया गया। वही वार्ड 21 में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी गौरव सेन द्वारा गोला का मंदिर चौराहा मुरार रोड मैक्स पैथोलॉजी लैब द्वारा खुले में बायोमेट्रिक कचरा सिरिंज फेंकी जा रही थी उन पर ₹1000 का जुर्माना किया गया तथा समझाइस दी गई।
इसके साथ ही ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 64 ग्रामीण विधानसभा ट्रांसपोर्ट नगर में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री विवेक त्यागी और जोनल ऑफिसर श्री प्रकाश अहिरवार द्वारा गंदगी और अतिक्रमण हटाने को लेकर ZHO विजय राज WHO और फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम के साथ 16000/ रुपयों का जुर्माना किया गया।