निगमायुक्त ने किया वार्ड 15 का निरीक्षण जनसमस्याओं को हल करने के दिए निर्देश
ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने वार्ड क्रमांक 15 का स्थानीय पार्षद श्री देवेंद्र राठौर के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्षद एवं आमजनों द्वारा बताई गई जनसमस्याओं को नगर निगम आयुक्त ने तत्काल हल करके उसकी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री विजय राज, कार्यपालन यंत्री श्री सुशील कटारे, श्री संजीव गुप्ता, सहायक यंत्री श्री रामसेवक शाक्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने पार्षद श्री देवेंद्र राठौर के साथ वार्ड में अनेक स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर गंदगी मिली उसे तत्काल साफ कर उसकी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश अधिकारियों को दिए। नगर निगम आयुक्त राठौर प्रतिमा के पास पहुंचे वहां पर पार्षद ने गंदगी की समस्या बताई। निगमायुक्त ने तत्काल साफ सफाई करने के निर्देश दिए । इसके साथ ही कुछ टूटे हुए सीवर चैम्बर मिले उन्हें तत्काल बदलने के निर्देश दिए गए । साथ ही निरीक्षण के दौरान जती की लाइन में बने सामुदायिक भवन को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
साथ ही निरीक्षण के दौरान स्ट्रीट लाइट न होने, स्ट्रीट लाइट खबरा होने, हाइमास्ट से संबंधित समस्या मिलने पर नोडल अधिकारी विद्युत श्री रामबाबू दिनकर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही मरघट रोड से संजय नगर रोड नहर पट्टा रोड पर पोल शिफ्टिंग किए जाने के संबंध में आवश्यक चर्चा उपरांत कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद नगर निगम आयुक्त ने गदाईपुरा, संजय नगर इत्यादि क्षेत्र का निरीक्षण किया। क्षेत्र में सीवर की समस्या जनता द्वारा बताई गई । नगर निगम आयुक्त ने क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देश दिए की सबसे पहले नालियों और आसपास की सफाई कर समस्या का पता लगाए और सीवर समस्या का निराकरण करें।