थीम रोड कटोरा ताल से निगम ने हटाए ठेले और अवैध गुमठी
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से कटोरा ताल स्थित थीम रोड से अवैध रूप से लगने वाले ठेले एवं गुमटियों को हटाकर पुनः न लगाने की चेतावनी दी गई।
मदाखलत अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सुगम यातायात एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा निरंतर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है उसी के तहत कटोरा ताल स्थित थीम रोड से आज लगभग 10 ठेले और गुमटियां जप्त की गई। कार्रवाई के दौरान नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे