Back to List

नवीन परिषद भवन के लिए सभापति श्री तोमर अपनी निधि से देंगे 2 करोड रुपए

ग्वालियर। नवीन परिषद भवन निर्माण के लिए सभापति श्री मनोज सिंह तोमर अपनी सभापति निधि से आगामी वित्तीय वर्ष में 2 करोड रुपए प्रदान करेंगे।
सभापति श्री तोमर ने बताया कि चूंकि इस वर्ष की निधि उनके द्वारा शहर के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए पार्षद गणों को दे दी गई है इसलिए अब आगामी वित्तीय वर्ष की निधि से दो करोड रुपए नवीन परिषद भवन के निर्माण के लिए देंगे तथा उन्होंने कहा कि यदि और भी राशि की आवश्यकता होगी तो वह अपनी निधि से नवीन परिषद भवन निर्माण के लिए प्रदान करेंगे।
सभापति श्री तोमर ने सभी पार्षद गणों से भी आग्रह किया है कि वह भी अपनी मौलिक निधि से नवीन परिषद भवन के निर्माण हेतु राशि प्रदान करें।