जरूरतमंद दिव्यांगजनों को मिलेंगे कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण परीक्षण शिविर 31 अगस्त को
ग्वालियर – जिले में निवासरत जरूरतमंद दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जायेंगे। इस सिलसिले में 31 अगस्त को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र जयारोग्य अस्पताल परिसर में दिव्यांग परीक्षण शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में चिन्हित दिव्यांगों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण केन्द्र जबलपुर द्वारा कृत्रिम अंग व उपकरण उपलब्ध कराए जायेंगे। शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
नगर निगम ग्वालियर एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण केन्द्र जबलपुर (एलिम्को) द्वारा आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों का परीक्षण कर उन्हें कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएगें। नोडल अधिकारी जनकल्याण श्रीमती पूर्वी अग्रवाल ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए जरूरतमंद अपने परिजन एवं परिचित दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भेजे।
होगें।