Back to List

वृक्ष लगाने से बहुत बड़ा पुण्य मिलता है: सभापति श्री तोमर ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ अभियान के अंतर्गत नगर निगम ने शहर में 7000 पौधे रोपे

ग्वालियर – एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के अंतर्गत आज बडी संख्या में शहर में सामूहिक पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव की मंशानुरूप ‘‘एक पेड मॉ के नाम’’ अभियान के अंतर्गत अपनी अपनी मॉ के नाम शहरवासी एक पेड अवश्य लगायें। वृक्ष लगाने से बहुत बड़ा पुण्य मिलता है, यह जीवन का आधार भी हैं। इसलिए इस अभियान से जुडकर वृक्ष लगाकर शहर को हरा भरा बनायें।  सभापति श्री तोमर ने वार्ड 55 अंतर्गत गुडा गुडी का नाका स्थित क्षत्रिय मुक्ति धाम में वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण अभियान के दौरान संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री एवं नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने रामदास घाटी पार्क व गांधी पार्क में पौधे रोपकर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया । नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा सभी 25 क्षेत्रीय कार्यालय सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर 7000  से अधिक पौधों का रोपण क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, आमजन एवं निगम के कर्मचारियों के सहयोग से किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए पेड़ लगाना व उनका संरक्षण करना जरूरी है। जहां भी पेड़ लगाये जा रहे हैं उनका संरक्षण भी किया जाए। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। 
वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत आज वार्ड क्रमांक 12 के क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती मीरा मानसिंह राजपूत एवं निगम के कर्मचारियों के माध्यम से लाइन नंबर 3 में 100 पौधों का पौधों रोपण कराया गया। इसके साथ ही जॉन क्रमांक 08 (क) अन्तर्गत एस.एल.पी कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही वार्ड क्रमांक 18 शताब्दीपुरम ई ब्लॉक पार्क में वृक्षारोपण किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय 09 अंतर्गत 7वी बटालियन स्कूल कालपी ब्रिज पर वृक्षारोपण किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय 04 अंतर्गत कबीर पार्क में वृक्षारोपण किया गया।
इसके साथ ही जोन 17 वार्ड 38 में पार्षद श्री भगवान सिंह कुशवाहा, सहायक यंत्री श्री राजेंद्र शर्मा, जोनल ऑफिसर सुश्री भारती भगत एवं जोन स्टाफ के साथ जनकपुरी पार्क में वृक्षारोपण किया गया। वीरपुर बांध पर भी वृक्षारोपण क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया गया। साथ ही कैंसर पहाड़ी पर भी वृक्षारोपण किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय 9 अंतर्गत संजय पार्क में वृक्षारोपण किया। इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय 16 वार्ड 41 मुल्ला जी की सराय में पार्षद श्री मोहित जाट द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में कार्यपालन यंत्री, श्री चंसोलिया एवं क्षेत्राधिकारी श्री रवि गोडिया एवं अन्य स्टाफ उपस्थित। 
साथ ही जोन 17 वार्ड 38 जनकपुरी कॉलोनी आदिवासी छात्रावास पानी की टंकी ग्राउंड में क्षेत्रीय पार्षद, जेडओ सुश्री भारती भगत व कार्यालय स्टाप व स्थानीय लोगो के साथ बृक्षारोपण किया गया। जॉन 19 में क्षेत्रीय पार्षद, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध नागरिकगड़ो के साथ बाल्मिक पार्क टापू मोहल्ला में वृक्षारोपण किया गया जिसमें 100 पौधे रोपे गए। क्षेत्रीय कार्यालय 22 के अंतग्रत ग्राम बेहटा में देवी अहिल्या बाई पार्क में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियांे के सहायोग से 102 पौधों का रोपण किया गया। जॉन 11 वार्ड क्रमांक 30 के अंतर्गत गालव गेस्ट हाउस के सामने पार्षद श्रीमती रेखा अनिल त्रिपाठी की उपस्थिति में वृक्षारोपण कर 120 पौधे लगाए गए। 
    इसके साथ ही वार्ड 43 अग्रसेन पार्क में पार्षद और रहवासियों तथा क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय 3 के अंतर्गत रेडीमेड गारमेंट पार्क एवं झलकारी बाई कॉलेज में क्षेत्रीय पार्षद एवं आमजन के सहयोग से पौधारोपण किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय 10 अंतर्गत नेहरू पार्क पर जोन क्रमांक 10 स्टाफ एवं पार्क विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वार्ड क्रमांक 10 किला परिसर में एमआईसी सदस्य श्री शकील मंसूरी, जेडओ श्री रवि करोसिया सहित क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ ने 100 पौधे रोपित किए। वार्ड 49 सिग्मा हॉस्पिटल पार्क में क्षेत्रीय पार्षद, कार्यपालन यंत्री श्रीकांत कांटे, सहायक यंत्री श्री राजेंद्र शर्मा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय कार्यालय स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया। जनकपुरी पार्क जोन 20 वार्ड 53 में पार्षद श्री योगेंद्र यादव, जोनल ऑफिसर सुश्री सुरूची बंसल एवं जोन स्टाफ के साथ वृक्षारोपण किया । एमआईसी सदस्य श्री अवधेश कौरव द्वारा रोशनीघर पार्क में 51 पौधों का रोपण किया। 
साथ ही क्षेत्र क्रमांक 15 वार्ड 42 जनकगंज स्कूल परिसर में पार्षद, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी और स्कूल स्टाफ तथा क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जोन 6 प्रेम नगर कब्रिस्तान पर 110 पौधे लगाए गए। साथ ही डाइट कॉलेज में 200 पौधे रोपे तथा नीलकंठ परिसर में 200 पोधों का रोपण किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय 6 अंतर्गत वार्ड 31 व 32 के कुल 8 पार्को एवं प्रेम नगर कब्रिस्तान पर कुल 400 वृक्षारोपण जनसहयोग एवं कार्यालय स्टाफ द्वारा किया गया। जलालपुर रोड तहसील कार्यालय वार्ड 05 जोन 01 पर 220 पौधे एवं क्षेत्रीय कार्यालय पर 10 पौधों का रोपण किया गया। वार्ड 57 रोशनी घर पार्क में पार्षद एवं निगम के कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण कराया गया । वार्ड 65 के अंतर्गत वीरपुर बांद पर क्षेत्रीय पार्षद एवं क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से 300 पौधे लगाए गए। वार्ड 66 में गार्डन सिटी, सेवन आई वर्ल्ड स्कूल, पोदार स्कूल एवं क्षेत्रीय पार्षद के सहयोग से कुल 290 पौधे रोपे गए। 

File Attachments