Back to List

इंटरनेशनल क्लीन एयर डे पर निगम की वाहन रैली आज फूलबाग से

ग्वालियर – इंटरनेशनल क्लीन एयर डे फोर ब्लू स्काई के अंतर्गत ग्वालियर नगर निगम द्वारा 15 वित्त आयोग से प्राप्त राशि से क्रय किए गए प्रदूषण रहित एवं अन्य वाहनों की रैली 7 सितम्बर 2023 को 12 बजे फूलबाग मैदान से निकाली जाएगी। यह रैली प्रमुख मार्गों से होते हुए बाल भवन पर पूर्ण होगी। जिसमें निगम के वाहनों द्वारा क्लीन एयर एवं स्वच्छता का संदेष दिया जाएगा। उक्त जानकारी सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल ने दी।