Back to List

सभापति श्री तोमर ने मृतक विनियमित (स्थाई कर्मी) कर्मचारियों के वारसान को अनुकम्पा नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

ग्वालियर – सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने नगर निगम में कार्यरत विनियमित (स्थाई कर्मी) कर्मचारियों के मृत्यु उपरांत उनके वारसान को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग की है। 
सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि म.प्र. के शासकीय कार्यालयों में कार्यरत विनियमित (स्थाई कर्मी) कर्मचारी जिन्हें शासन के नियमानुसार लाभ दिये जा रहे हैं तथा विहित प्रक्रिया अन्तर्गत रिक्त पदों पर नियमितीकरण भी किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रिक्त पदों की अनुपलब्धता के कारण सेवा के दौरान मृतक विनियमित कर्मचारियों के स्वजनों को कोई भी हितलाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे परिवार पर एक तो परिवार के मुख्य सदस्य के देहांत का आघात पहुंचता है वही आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो जाती है जिसे दृष्टिगत रखते हुये सहानुभूतिपूर्वक निर्णय किया जाकर शासन नियमानुसार नियमित कर्मचारियों की भांति अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों के अधीन ही मृतक विनियमित (स्थाई कर्मी) कर्मचारियों के वारसान को भी उसी पद पर जिस पद पर कार्य करते हुये विनियमित कर्मचारी की मृत्यु हुई पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर विनियमित कर्मचारियों के भविष्य को सुनिश्चित किया जा सकता है।