मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए किया दवाओं का छिड़काव
ग्वालियर –शहर में फैल रही मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम द्वारा लगातार कॉलोनियों, मोहल्ले एवं घर-घर जाकर कीटनाशक दवाओं का छिडकाव एवं फॉगिंग आदि कार्य किए जा रहे हैं। जहां भी डेंगू लार्वा पाया जा रहा है, उस संबंधित पर जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है तथा उनको डेंगू मलेरिया से बचने के उपाय भी निगम अमले द्वारा बताए जा रहे है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव एवं श्री अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देश पर शहर के सभी वार्ड की गलियों एवं मोहल्ला में निरंतर साफ-सफाई एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है।
आज रविवार को ग्रामीण विधान सभा के वार्ड क्रमांक 63 स्थान अकबरपुर , शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन पोलिंग बूथ, मतदान केन्द्र क्रमांक 23 , वार्ड क्रमांक 63 स्थान मऊ, शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन, पोलिंग बूथ, मतदान केन्द्र क्रमांक 21, जोन 8 वार्ड 19 में जड़ेरुआ पिंटू पार्क में, वार्ड क्रमांक 63 स्थान जमाहर, शासकीय हाई स्कूल पोलिंग बूथ, मतदान केन्द्र क्रमांक 14,15, वंसीपुरा केंटोमेंट सहित विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग कार्य किया गया।
डेंगू मलेरिया से बचने के बताये उपाय
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने नागरिकों से आग्रह किया कि घर के आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा ना होने दें एवं इसके साथ ही सप्ताह में एक बार अपने टीन, डिब्बा, बाल्टी आदि का पानी खाली कर दें, जिससे द्वारा उपयोग करने से पहले उन्हें अच्छी तरह सुखायें। सप्ताह में एक बार अपने कूलर का पानी खाली कर दें फिर सुखाकर ही पानी भरें। पानी के बर्तन टंकियों आदि को ढक कर रखें।