Back to List

*52वीं मध्य प्रदेश राज्य तैराकी प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन… तरण पुष्कर, ग्वालियर मैं आयोजित तैराकी प्रतियोगिता 2024 प्रदेश भर के तैराक कर रहे शिरकत सोमवार से शुरू हुई तैराकी स्पर्धा 13 जून तक चलेगी

ग्वालियर   नगर निगम के तरण पुष्कर स्विमिंग पूल में सोमवार से चार दिवसीय 52वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता (सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर स्वीमिंग एंड वाटर पोलो) के आयोजन मैं आज विशेष रूप से मेडल सेरेमनी मैं – राकेश शर्मा (एजीएम, पीएनबी), गगन कुमार (चीफ मैनेजर पीएनबी), विवेक कुमार (चीफ मैनेजर पीएनबी), डॉ संजीव यादव (रजिस्ट्रार एलएनआईपी), डॉ के. के साहू (डीन फैकल्टी ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन), नरोत्तम भार्घव (साड़ा सीईओ), जितेंद्र पाठक (खेल युवा कल्याण विभाग) रमन शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार) शिरकत क
उल्लेखनीय है कि 10 से 13 जून तक उक्त प्रतियोगिता नगर निगम ग्वालियर एवं ग्वालियर तैराकी संघ के संयुक्त बैनर तले आयोजित की जा रही है। मध्य प्रदेश तैराकी संघ ने ग्वालियर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर 17 वर्ष बाद मिला है। प्रतियोगिता में मेजबान ग्वालियर समेत प्रदेश की एक दर्जन जिला इकाईयों के करीब 450 से 500 तैराक 200 से अधिक स्वर्ण पदक के लिए चुनौती पेश कर रहे है।