निगम आयुक्त ने किया स्वर्ण रेखा के किनारे बनने वाले एलिवेटेड रोड का निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने आज शनिवार को स्वर्ण रेखा नदी के किनारे बनने वाले एलिवेटेड रोड को लेकर आज निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री सिंह ने आज हजीरा एवं लदेड़ी क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी के किनारे निरीक्षण किया तथा एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही क्षेत्र में टूटी सीवर लाइनों को तत्काल रिपेयर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्र श्री आरके शुक्ला ,श्री सुशील कटारे ,श्री ज्ञानवर्धन मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।