Back to List

स्वच्छता के लिए सभी समन्वय बनाकर करें कार्य : निगमायुक्त श्री सिंह

ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयारी अभी से प्रारंभ कर दें और शहर की स्वच्छता के लिए सभी लोग मिलकर आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें जिससे ग्वालियर शहर स्वच्छ व व्यवस्थित बने। उक्त आशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने आज स्वच्छता की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।
बाल भवन में आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिए की सभी पशु डेयरी संचालकों की बैठक आयोजित करें और उन्हें यह स्पष्ट निर्देश दें कि वह गोबर सीवर में नहीं डालें इसके साथ ही होटल, मैरिज गार्डन संचालक एवं बल्क वेस्ट जनरेटर के साथ बैठक करें तथा गीले कचरे के निष्पादन की व्यवस्था वही कराए अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करें।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए की डोर टू डोर कचरा संग्रहण में अधिक से अधिक क्षेत्र का कवरेज करें तथा इसकी संख्या बढ़ाए और कंट्रोल रूम से डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों की मॉनिटरिंग करें। मैकेनिकल रोड स्वीपिंग का कार्य रात्रि 11:00 बजे से प्रारंभ कारण तथा बड़ी वाली मशीन से मुख्य मार्ग पर रोड सफाई का कर हो और फोगर मशीन का भी अधिक से अधिक उपयोग करें।
पेड़ों की धुलाई का कार्य निरंतर करें इसके लिए एक प्रोग्राम तैयार करें। वही मुरार सदर बाजार क्षेत्र से ठेले हटवाए तथा रात्रि कालीन सफाई की व्यवस्था निरंतर जारी रहे और जो भी व्यक्ति गंदगी फैलाई उसके खिलाफ जमाने की कार्रवाई भी निरंतर होती रहे।
स्वच्छता की बैठक एवं समीक्षा प्रत्येक सप्ताह हो तथा अचलेश्वर मंदिर चौराहे को व्यवस्थित करें और अचलेश्वर मंदिर व अन्य बड़े मंदिरों से निकलने वाले फूलों से अगरबत्ती बनाने का कार्य प्रारंभ कराएं। इसके साथ ही सभी दुकानदार एवं ठेले वाले डस्टबिन रखें यह सुनिश्चित करें।
निगम आयुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिए की सफाई व्यवस्था में सभी कर्मचारी से उनकी योग्यता अनुसार कार्य लें और जो भी व्यक्ति कार्य न करें उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें।
बैठक में अपर आयुक्त श्री विजय राज, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

File Attachments