Back to List

थीम रोड पर नारियल पानी वालों ने फैलाया कचरा, निगम ने लगाया जुर्माना

ग्वालियर – शहर में गंदगी फैलाने वाले लोगों को जागरूक करने एवं समझाइश देने के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है जिसमें बार बार समझाने पर भी नहीं मानने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जा रही है।
      मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ अनुज शर्मा एवं डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशन में ग्वालियर शहर को साफ-स्वच्छ रखने के लिए निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तथा गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत आज मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर चौहान के निर्देशन में थीम रोड अचलेश्वर मंदिर पर नारियल पानी विक्रेताओं द्वारा गंदगी फैलाने पर 2500 रूपये का जुर्माना किया इसके साथ ही अन्य जगहों पर गंदगी करने पर 2000 रूपये जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश चित्तौड़िया उपस्थित रहे।
इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेंद्र विक्रम सिंह, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री योगेंद्र यादव के निर्देशन में वार्ड 50 में अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारांे पर कार्यवाही करते हुए 3000 रूपये का जुर्माना वसूला गया तथा 2 किलो अमानक पॉलीथिन जब्त की गई। वार्ड 47 एवं 48 में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों से 1000 रूपये का जुर्माना वसूला गया तथा 02 मीट मांस की दुकान का डोली बुआ का पुल पर निरीक्षण किया गया। दक्षिण फ्लाइंग स्कॉर्ट प्रभारी श्री धर्मेंद्र धीरज धौलपुरिया, जोनल हेल्थ ऑफीसर श्री रामचरण धौलपुरिया, श्री पिकल जादौन, श्री विकेश बांगडे, वार्ड  हेल्थ ऑफीसर श्री विक्रम बागड़े, श्री हरिप्रसाद कनौजिया, श्री राम नरेश बोरे, श्री हरिओम बनाफल उपस्थित रहे।
साथ ही ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय ठाकुर के निर्देशन में गंदगी फैलाने वालों पर कार्यवाही करते हुए 500 रूपये का जुर्माना वसूला गया।

File Attachments