Back to List

निगम आयुक्त ने किया निगम मुख्यालय का निरीक्षण

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने निगम मुख्यालय के भवन एवं बेसमेंट का निरीक्षण किया तथा बेसमेंट में सीएनडी वेस्ट एवं एवं अंधेरा पाए जाने पर तत्काल सफाई करने का लाइट लगवाने के निर्देश दिए। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों द्वारा निगम मुख्यालय के बेसमेंट की सफाई कराई गई तथा वहां भरा हुआ पानी खाली कराया गया इसके साथ ही बेसमेंट में लाइट  इत्यादि लगवा कर पार्किंगहेतु व्यवस्थित किया गया।

File Attachments