Back to List

महापौर लोकमंत्रणा में आए हितग्राहियों की समस्याएं सुनकर महापौर डॉ. सिकरवार ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

ग्वालियर – महापौर लोकमंत्रणा के दौरान आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का शत प्रतिशत निराकरण हो इसके लिए संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें। उक्ताशय के विचार महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने महापौर लोकमंणा में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही। लोकमंत्रणा में विधायक प्रतिनिधि श्री कृष्णराव दीक्षित एवं मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्री अबधेश कौरव, श्रीमती सुनीता अरूणेश कुशवाह, अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, श्री प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
           महापौर लोकमंत्रणा के दौरान वार्ड 43 चिटनिस की गोठ निवासी श्री रामबाबू गुप्ता ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उनके सामने नियम विरूद्ध अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण कर लिया है, उक्त अतिक्रमण को हटाये जने का आवेदन महापौर को दिया। जिस पर महापौर डॉ. सिकरवार ने उक्त आवेदन को प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए आवास विभाग को निर्देशित किया। वार्ड 43 छत्रीबाजार लश्कर ग्वालियर के श्री पुलकित अग्रवाल ने नामांकन के संबंध में आपत्ति लगाने का आवेदन महापौर को दिया। जिस पर सुनवाई करते हुए उपायुक्त सम्पत्तिकर को उक्त आवेदन के निराकरण के लिए निर्देशित किया। 
    वार्ड 18 शताब्दीपुरम निवासी श्री रविदत्त शर्मा ने बताया कि ग्लोरी विला शताब्दीपुरम में अधूरी छोडी गई सीवर लाइन को डलवाये जाने के लिए अपना आवेदन महापौर को दिया। इसके साथ ही वार्ड 18 एलआईजी मकान दीनदयाल नगर में सरकारी रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटाये जाने के संबंध में अपना आवेदन महापौर को दिया। जिस पर महापौर ने भवन अधिकारी को शीघ्र कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। महापौर लोकमंत्रणा में अन्य आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को उक्त आवेदनों के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

File Attachments