स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत बस स्टेंड, सार्वजनिक परिवहन स्थलों पर चलाया स्वच्छता जन जागरूकता अभियान
ग्वालियर – स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत
शहर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के तहत आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिसमें आज शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ऑटो स्टैंड, प्रमुख सड़कों एवं राजमार्गों पर स्वच्छता के प्रति यात्रियों एवं दुकानदारों को जागरूक करने के उद्देश्य से साफ सफाई कर स्वच्छता की शपथ दिलाई।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा के निर्देशन में शहर में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया रहा है। जिसके तहत आज शहर के सभी प्रमुख बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक परिवहन केन्द्रों पर एवं सार्वजनिक स्थानों पर यात्रियों एवं दुकानदारों को साथ सफाई बनाए रखने एवं कचरा प्रबंधन के बारे में समझाया गया। जिसमें आज स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय ठाकुर की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 8 में आईएसबीटी बस स्टैंड पर स्वभाव ही स्वच्छता एवं स्वच्छता ही संस्कार 2024 कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जेडएचओ श्री राजेश भारती, डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे।
साथ ही वार्ड 55 आमखो पुराना बस स्टैंड पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत यात्रियों के साथ स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई इस अवसर पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, जेडएचओ एवं डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे। इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर चौहान की उपस्थिति में द्वारा झांसी बस स्टैंड में साफ सफाई कर आम जनता को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं अपील की गई कि आप सभी लोग कचरा डस्टबिन में ही डालें। इस अवसर पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री गौरव सेन, श्री जगदीश चितौडिया, जेडएचओ श्री जीतू जादौन, एवं डब्ल्यूएचओ श्री लखन क्रोशिया, श्री लक्ष्मण खरे उपस्थित रहे।
वार्ड क्रमांक 48 में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत ऑटो स्टैंड गड़वे की गोट चौराहा पर यात्रियों, ऑटो ड्रायवरों एवं दुकानदारों को स्वच्छता का महत्व बताया तथा सभी को समझाइश दी गई सडक पर कचरा न फैंके कचरा सिर्फ कचरा वाहन या डस्ट बिन में ही डालें तथा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री धर्मेंद्र परमार, जेडएचओ श्री रामचंद्र धौलपुरिया, डब्ल्यूएचओ श्री राजेंद्र घई, सहा. श्री नवल हेमू उपस्थित रहे। इसके साथ ही फुटपाथी विक्रेताओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई।