निगमायुक्त श्री सिंह ने जल भराव को लेकर ली बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ग्वालियर – बारिश के मौसम में जलभराव को लेकर नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने सभी अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली तथा स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी नालों की दोबारा सफाई करायें और जहां भी जलभराव हो रहा हो तो तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करें। इस कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी।
बैठक में निगमायुक्तश्री सिंह ने गत दिवस बारिश के दौरान हुए जलभराव की जानकारी सभी संबंधित अधिकारियों से ली और वहां पानी निकासी के लिए की गई व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव होने की स्थिति में तत्काल अमला पहुंचकर जल निकासी की व्यवस्था करे और जो भी आवश्यक व्यवस्था की जानी है तत्काल करे। निगमायुक्त श्री सिंह ने नोडल अधिकारी कार्यशाला को भी निर्देश दिए कि जलभराव के दौरान जल निकासी के लिए मशीनरी एवं संसाधन की किसी भी प्रकार की कमी न रहे। यह कार्यशाला अधिकारी एवं अन्य अधिकारी सुनिश्चित करें। बैठक में अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव, श्री विजय राज, श्री मनुशी सिंह सिकरवार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।