Back to List

मच्छर जनित बीमारियेां की रोकथाम के लिये मलेरिया विभाग के साथ निगम चलाएगा जन जागरूकता अभियान और लगाएगा जुर्माना

ग्वालियर – शहर मंे मच्छर जनित बीमारी डेंगू ,मलेरिया की रोकथाम के लिये मलेरिया विभाग के साथ मिलकर नगर निगम ग्वालियर के अमले द्वारा जनजागरुकता अभियान चलाया जाएगा तथा शहर में टीमों द्वारा सर्वे किया जाएगा और सर्वे के दौरान पानी में लार्वा पाऐ जाने पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने आज डेंगू ,मलेरिया की रोकथाम के लिये की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।
             नगर निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त श्री विजय राज, श्री मुनीष सिंह सिकरवार, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, सीएमएचओ डा राजौरिया, जिला मलेरिया अधिकारी डौ दौनेरिया, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नगर नगर निगम डाॅ. वैभव श्रीवास्तव सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपथित रहे।
        बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए निगमायुक्त श्री ंिसह ने निर्देष दिए कि बरसात के कारण घरों या अन्य जगहों पर जल भराव होने से मच्छर पनपते हैं। जिससे मच्छर जनित बीमारियों की सम्भावना बनी रहती है। इन्ही सबको दृष्टिगत रखते हुए अब नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग मिलकर शहर में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिये आमजन को जागरूक करने के लिय जनजागरूकता अभियान चलाएं। निगमायुक्त श्री सिंह द्वारा यह निर्देश नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया विभाग के कर्मचारियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम कार्यकर्ताओ को डेंगू, मलेरिया से रोकथाम के लिए कड़े एवं ऐतिहाती कदम उठाने के लिए निर्देश दिए।  
         इसके साथ ही कहा गया कि सभी क्षेत्रों में सर्वे करें, जहां लार्वा मिले वहां जुर्माने की कार्रवाई करें। इसके साथ ही फोगिंग एवं कीटनाशक दवाओं के छिडकाव का कार्य और अधिक तेजी से करें। वहीं जहां भी निर्माण कार्य चल रहे हैं या खाली प्लाॅट तथा जहां जहां जलभराव की संभावना रहती वहां नागरिकों को समझाएं और नहीं माने तो जुर्माने लगाएं।

File Attachments