Back to List

पेच रिपेयरिंग कर यातायात को किया सुगम 

ग्वालियर  – नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने आम नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए शहर की सड़कों के गड्ढों को दुरुस्त करने के लिए लगातार पेच रिपेयरिंग कर यातायात को सुगम बनाया जा रहा है। साथ ही गांरटी अवधि की सडकों को ठेकेदारों से ही पेच रिपेयरिंग कराई जा रही है। 
कार्यपालन यंत्री श्री प्रदीप जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर शहर के नागरिकों को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसमें गारंटी अवधि की सड़कों पर ठेकेदार के द्वारा एवं अन्य सड़कों पर निगम द्वारा पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसमें आज एसबीआई बैेंक के सामने सिटी सेंटर, घोसीपुरा फाटक से बहोडापुर चैराहा तक, केआरजी काॅलेज से माडरे की माता तक, नया बाजार रोड पर, भिण्ड रोड पर, एयरफोर्स गेट से गिरगांव के पास, लक्ष्मीबाई स्टैचू के सामने, जलालपुर से सागरताल रोड पर, मुरार थाने के सामने नदीपार गेट रोड, चार शहर का नाका से हजीरा चौराहा तक, सुरेश नगर तिकोनिया पार्क, पंचमुखी हनुमान जी से संतोष वाटिका के पास, पीएनटी काॅलोनी ठाटीपुर, राधाविहार गणेश काॅलोनी, चिरोल का पेड इंद्रा नगर वाटिका, सेवा नगर, मांडरे की माता आमखो रोड, मोतीझील फ्रूट मंडी के पीछे रामनगर, शिंदे की छावनी मुख्य मार्ग पर, पिपरोल गांव, चकरायपुर, गोले का मंदिर से 7 नम्बर चौराहा से 6 नम्बर चौराहा तक, पडाव मोड से हजीरा जाने वाला मोड सहित अनेक सडकों पर पेच रिपेयरिंग कराई गई।  

File Attachments