Back to List

प्रतिमा स्थापना एवं मार्गों के नामकरण समिति की बैठक आयोजित

ग्वालियर – शहर में महापुरुषांे की प्रतिमा स्थापना एवं मार्गों के नामकरण समिति की बैठक आज गुरुवार को समिति की संयोजक श्रीमती सुनीता अरुण कुशवाह की अध्यक्षता में आयेाजित की गई। बैठक में समिति सदस्य एवं नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, श्री कपिल शर्मा, विधि अधिकारी श्री अनूप लिटोरिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
      नगर निगम के प्रशासनिक भवन में स्थित मेयर इन काउंसिल के कक्ष में आयेाजित बैठक में समिति की संयोजक श्रीमती सुनीता अरुण कुशवाह ने शहर में महापुरुषांे की मूर्ति स्थापना एवं मार्गों के नामकरण की प्रक्रिया को लेकर जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही मेयर इन काउंसिल द्वारा मार्ग नामकरण को लेकर किए गए संकल्पों को लेकर चर्चा की गई तथा पूर्व के संकल्प एवं ठहराव की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देष दिए गए। इसके साथ ही शहर के पार्कों में प्रतिमाएं स्थापना को लेकर विधिक राय लिए जाने का निर्णय लिया गया।

File Attachments