Back to List

स्वच्छ वायु दिवस पर महापौर सभापति ने किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत स्वच्छ वायु दिवस पर आयोजित वैश्विक वृक्षारोपण अभियान के तहत लालटिपारा मुरार स्थित बड़ा पार्क में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति श्री मनोज तोमर,  एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, पार्षद श्री अंकित कट्ठल, श्री बृजेश श्रीवास, विधायक प्रतिनिधि श्री कृष्ण राव दीक्षित, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव सहित द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर वासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री विजय राज, सहायक आयुक्त पार्क श्री मुकेश बंसल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

File Attachments