Back to List

सम्पत्तिकर शिविर के तहत 6 करोड़ 37 लाख रुपये से अधिक वसूला सम्पत्तिकर

ग्वालियर -सम्पत्तिकर वसूली के लक्ष्य की पूर्ति के लिए कॉलोनियांे, मार्केट, मल्टीयों सहित विभिन्न स्थानों पर संपत्ति कर वसूली शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित शिविर में 6 करोड़ रुपये 37 लाख 59 हजार 634 रूपये से अधिक का सम्पत्तिकर जमा हुआ। शिविर में अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव, उपायुक्त श्री एपीएस भदौरिया, श्री रजनीश गुप्ता, सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान सहित टीसी श्री धर्मेन्द्र सोनी सहित सभी टीसी उपस्थित रहे। 
नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार वर्ष 2024-25 के लंबित सम्पत्तिकर वसूल किए जाने हेतु कॉलोनियों, मार्केट आदि जगहों पर कैंप आयोजित कर सम्पत्ति कर जमा कराया जा रहा है। जिसके तहत आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित सम्पत्तिकर शिविर में 1205 रसीदों से 6 करोड 37 लाख 59 हजार 634 रूपये सम्पत्ति कर वसूल किए गए। जिसमें 5 करोड़ 55 लाख 71 हजार 406 रूपये एमपीपीटीसीएल से प्राप्त हुए। इसके साथ ही ग्वालियर विधानसभा में 157 रसीदों से 9 लाख 97 हजार 362 रूपये, दक्षिण विधानसभा में 368 रसीदों से 17 लाख 63 हजार 33 रूपये, ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 444 रसीदों से 28 लाख 26 हजार 475 रूपये एवं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 56 रसीदों से 14 लाख 1 हजार 923 रूपये सम्पत्ति कर जमा हुआ।  

File Attachments