डेंगू प्रभावित क्षेत्र सहित अनेक जगह पर कराई फॉगिंग
ग्वालियर- बारिश के मौसम में मच्छर जनित संक्रामक एवं डेंगू मलेरिया इत्यादि बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा निरंतर फॉगिंग एंव कीटनाशक दवाओं का छिडकाव किया जा रहा है। इसी के तहत अब निगम द्वारा योजना बनाकर प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिडकाव किया जा रहा है तथा आमजन को डेंगू मलेरिया से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर शहर के सभी वार्ड की गलियों एवं मोहल्लों में निरंतर साफ-सफाई एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत आज वार्ड 10 में छोटा बाजार, लखेरा गली, गोलंदास चौबे जी की धर्मशाला, खटीक मोहल्ला, बाबा कपूर में, रोड कुंजरो वाली गली, छुट्टन का चौराहा, वार्ड 5 में विरेंद सिंह धाकड़ नवग्रह मंदिर के पीछे आनंद नगर, सूरज नगर, वार्ड 04 में 24 बीघा, 12 बीघा,वार्ड 33 में लक्ष्मण तलैया, रामदास घाटी पियाऊ वाली गली , वार्ड 36 में बालाजी मेंशन शांति नगर, वार्ड 09 में राजा मंडी, पुल मंडी का बाजार, बॉर्डर 38 बेलदार का पुरा, वार्ड 55 खटीक मोहल्ला पिछोरों की पहाड़िया, वार्ड 19 अमलतास कॉलोनी, अटल नगर, वार्ड 20 कल्पी ब्रिज कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी सहित अनेक जगह पर फॉकिंग की।