Back to List

निगम मुख्यालय पर महापौर एवं परिषद भवन पर सभापति करेंगे ध्वजारोहण

ग्वालियर – स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 को जलविहार स्थित निगम परिषद कार्यालय पर प्रातः 7ः30 बजे सभापति श्री मनोज सिंह तोमर द्वारा एवं सिटीसेन्टर स्थित नगर निगम के श्री नारायणकृष्ण शेजवलकर प्रशासनिक भवन पर महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार द्वारा प्रातः 8.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जावेगा।
      इसके साथ ही प्रातः 8.00 सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर संबंधित क्षेत्राधिकारी तथा प्रातः 08.30 बजे महाराज बाड़ा स्थित टाऊन हॉल पर राष्ट्रीय ध्वज एवं निगम ध्वज फहराया जावेगा। इस अवसर पर समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।