Back to List

महाराष्ट्र क्वाटर फाइनल एवं छत्तीसगढ सेमी फाइनल में प्रथम अखिल भारतीय मेयर कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता

ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा सपोर्टेड संस्था डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के संयोजन में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय मेयर कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में आज मंगलवार को दो मैच खेले गए, जिसमें पहले मैच में महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेष को हराकर क्वाटर फाइनल में एवं दूसरे मैच में छत्तीसगढ ने झारखंड को हराकर सेमी फायनल में जगह बनाई। 
        उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल श्री सत्यपाल सिंह चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय वाहिनी कंपू के हरे भरे क्रिकेट मैदान पर आज मंगलवार को प्रथम अखिल भारतीय मेयर कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के दो मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच  महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। उत्तर प्रदेश ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने 10 ओवर में 96 रन बनाए। जिसमे आकाश सनप ने 34 रन 22 गेंद में और साथ उतरे स्वप्निल मंगेल ने 11 गेंद में 24 रन बनाए। वहीं उत्तर प्रदेश की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट बारिश और शेखर ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम महज 62 रन पर आॅल्आउट हो गई और महाराष्ट्र ने शानदार जीत दर्ज की। महाराष्ट्र की तरफ से गेंदबाजी करते हुए केदारनाथ ने 5 विकेट समेटे। जिसमें केदारनाथ पहले मैच में मैन ऑफ द मैच रहे।
वहीं दूसरा मैच 02 छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच खेला गया। झारखंड में टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करनी उतरी झारखंड की टीम ने 10 ओवर में 56 रन बनाए, जिसमे अनुज  ने 27 रन 21 गेंद में बनाए, वही छत्तीसगढ़ की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रवि और जितेंद्र ने दो-दो विकेट लिए  जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी छत्तीसगढ की टीम ने 8 ओवर में लक्ष्य हासिल कर अगले दौर में प्रवेष किया। छत्तीसगढ की ओर से रामखेलावन साहू दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच रहे।

आज के मैच

प्रथम अखिल भारतीय मेयर कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत कल दिनांक 13 सितंबर 2023 को 3 मैच खेले जाएंगे। जिसमें पहला मैच पष्चिम बंगाल एवं राजस्थान के बीच, दूसरा मैच विदर्भ एवं मध्य प्रदेष के बीच, तीसरा मैच महाराष्ट्र एवं गुजरात के बीच खेला जाएगा।

File Attachments