सिविल अस्पताल मुरार के सामने यातायात में बाधक हाथ ठेलों को हटाया
ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार अधीक्षण यंत्री डॉ. अतिबल सिंह यादव के निर्देशन में सिविल अस्पताल मुरार के बाहर विभिन्न स्थानों पर खड़े यातायात मे बाधक हाथ ठेलों एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया।