विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वार्ड नंबर 7 एवं 11 में शिविर का आयोजन आज
ग्वालियर – भारत सरकार की पहल पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न वार्डों केम्प आयोजित किए जा रहे हैं। यह कैंप में जरूरतमंद अंतिम छोर तक के व्यक्ति को केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ दिया जाना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न वार्डों में आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए दिनांक 20 फरवरी 2024 को क्षेत्रीय कार्यालय 03 के अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में खरगेशवर मंदिर रोड पर एवं क्षेत्रीय कार्यालय 04 के अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में तानसेन मकबरे के सामने पार्किंग स्थल पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कैंप में पीएम स्व निधि, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि जन योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना एवं खेलो इंडिया के तहत हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही शिविर स्थल पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। आप अपने क्षेत्र के शिविर में शामिल होकर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।