महाराज बाडा क्षेत्र से हटाए 218 अतिक्रमण
ग्वालियर महाराज बाडा क्षेत्र में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई की। नगर निगम द्वारा 218 अतिक्रमण हटाए और आगे से अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर नगर निगम के मदाखलत विभाग ने कार्रवाई की। नगर निगम ने महाराज बाडा, सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट, श्री दादाजी धाम क्षेत्र में लगे फुटपाथ कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई कर यातायात को सुगम किया गया। कार्रवाई करने वालों में अधीक्षण यंत्री डा. अतिबल सिंह यादव, मदाखलत अधिकारी डा. अनूज शर्मा, मदाखलत निरीक्षक श्रीकांत सेन सहित मदाखलत अमला मौजूद रहा।