पेच रिपेयरिंग कर अनेक सड़कों पर किया गया यातायात को सुगम
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए अभियान चलाकर शहर की विभिन्न सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी पेच रिपेयरिंग श्री प्रदीप जादौन ने बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार निगम के अमले द्वारा निरंतर सुगम यातायात एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न सड़कों पर पेच रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है। जिसके तहत वार्ड 62 चक्रमपुरा गांव, रॉक्सी टॉकीज रोड,चिटनिस की गोठ, वार्ड 53 गोमती की फड़ी सिकंदर कंपू, नारायण विहार कॉलोनी, जयेंद्र गंज गोलंबर से ऊंट पुल पाटणकर चौराहा, प्रधानमंत्री आवास के पास, पटेल पेट्रोल पंप के सामने मुरार, चाणक्यपुरी, गोविंदपुरी मिलेनियम प्लाजा पुलिस चौकी के पास, जिला अस्पताल मरार रोड, पंकज विहार कॉलोनी यादव धर्म कांटे के पास, लक्ष्मी बाई कॉलोनी, डीआरपी लाइन सहित विभिन्न सडकों पर मुरम एवं डामरीकरण डालकर पेच रिपेयरिंग कराई गई।