Back to List

अनुबंध की शार्तों अनुसार कार्य प्रारंभ न करने पर मैसर्स- रामराज्य ईन्टरप्राईजेज की परफॉर्मेन्स गारन्टी एंव अतिरिक्त परफॉर्मेन्स गारन्टी राजसात कर, दो वर्ष के लिए निविदा प्रकिया से प्रतिबंधित किया

ग्वालियर –  चिड़ियाघर की सुरक्षा हेतु स्वर्ण रेखा नदी के किनारे वाउन्ड्रीवाल की विस्तारीकरण हेतु निविदा उपरांत अनुबंध सूचना पत्र जारी होने के बाद मैसर्स- रामराज्य ईन्टरप्राईजेज द्वारा कार्य प्रारंभ न करने पर फर्म की परफॉर्मेन्स गारन्टी एंव अतिरिक्त परफॉर्मेन्स गारन्टी राजसात की जाकर नगर निगम ग्वालियर अंतर्गत समस्त विभागों में दो वर्ष की निविदा प्रकिया से प्रतिबंधित किया गया।
कार्यपालन यंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार चिड़ियाघर की सुरक्षा हेतु स्वर्ण रेखा नदी के किनारे वाउन्ड्रीवाल की विस्तारीकरण हेतु दिनांक 10.11.2022 को ई निविदा जारी की गई। जिसमें तीन निविदाकारों द्वारा निविदा प्रस्तुत की गई। प्राप्त निविदाओं में मैसर्स- रामराज्य ईन्टरप्राईजेज की दर 44.19 प्रतिशत न्यूनतम प्राप्त होने से दिनांक 13.01.2023 को वित्तीय स्वीकृति प्राप्त की जाकर 17.01.2023 को अनुबंध सूचना पत्र जारी किया गया, किन्तु ठेकेदार द्वारा अनुबंध न सम्पादित करने से दिनांक 29.03. 2023 एवं 02.06.2023 को नोटिस जारी किये जाने के उपरान्त दिनांक 12.07.2023 को अनुबंध सम्पादित करने पर कार्यादेश जारी किया गया। तद्रुपरांत ठेकेदार द्वारा स्थल पर कार्य न प्रारंम्भ करने से सहायक यंत्री चिड़ियाघर द्वारा दिनांक 31.07.2023 को कार्य प्रारंम्भ करने हेतु नोटिस जारी किया गया था। ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंम्भ कर बंद करने से पुनः 26.10.2023,   16.11.2023 एवं 28.11.2023 को कार्य पुनः प्रारंम्भ करने हेतु नोटिस जारी किये गये, तथा मौखिक रूप से भी दूरभाष पर कार्य प्रारंम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया। विभाग द्वारा ठेकेदार को पुनः कार्य प्रारंम्भ कर पूर्ण करने हेतु पर्याप्त अवसर देने के बाद भी अधूरा कार्य पूर्ण नही किये जाने से विभागीय प्रस्ताव अनुसार ठेकेदार मैसर्स- रामराज्य ईन्टर प्राईजेज, हनुमान घाटी शिन्दे की छावनी, ग्वालियर को दो वर्ष के लिये निविदा प्रक्रिया से प्रतिबंधित एवं कार्य की परफॉर्मेन्स गारन्टी एंव अतिरिक्त परफॉर्मेन्स गारन्टी राजसात करने हेतु नगर निगम आयुक्त द्वारा दिनांक 31.01.2024 को स्वीकृति प्रदत्त की गई है।
उपरोक्तानुसार ठेकेदार मैसर्स- रामराज्य ईन्टर प्राईजेज, हनुमान घाटी शिन्दे की छावनी, ग्वालियर द्वारा चिड़ियाघर की सुरक्षा हेतु स्वर्ण रेखा नदी के किनारे वाउन्ड्रीवाल की विस्तारीकरण कार्य की परफॉर्मेन्स गारन्टी एंव अतिरिक्त परफॉर्मेन्स गारन्टी राजसात की जाकर नगर निगम ग्वालियर अंतर्गत समस्त विभागों में दो वर्ष की निविदा प्रकिया से प्रतिबंधित किया जाता है।