सभापति श्री तोमर ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था के लिए निगमायुक्त को लिखा पत्र
ग्वालियर- नगर निगम सीमांतर्गत महापुरुषों की प्रतिमाओं पर प्रतिदिन माल्यार्पण, प्रकाश व्यवस्था एवं साफ सफाई के संबंध में सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया है।
सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने पत्र लिखकर अवगत कराया कि नगर निगम सीमांतर्गत महापुरुषों की प्रतिमाओं पर प्रतिदिन माल्यार्पण एवं साफ सफाई किए जाने के साथ ही पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के लिये फसाड लाईट या अन्य वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था के साथ साथ पूर्व में नगर के विभिन्न मार्गों के डिवाइडर पर तिरंगा सजावटी लाईट लगाने की व्यवस्था किए जाने के संबंध में पत्र लिखा।