मतदाता जागरूकता महिला मैराथन आज
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा दिनांक 8 नवम्बर 2023 को प्रातः 7ः00 बजे से मतदाता जागरूकता के तहत महिला मैराथन दौड़ का आयोजन महाराज बाडे से किया जा रहा है। जिससे कि 17 नवम्बर 2023 को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के प्रति सजग रहें।
उपायुक्त खेल श्री सत्यपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आम नागरिकों एंव महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर निगम ग्वालियर द्वारा मतदाता जागरूकता महिला मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। जो कि महाराज बाड़े पर भारतीय स्टेट बैंक के सामने से प्रारम्भ होकर, सराफा बाजार, ओल्ड हाईकोर्ट से होते हुए चेम्बर ऑफ कोमर्स पर समाप्त होगी। महिला मैराथन में अधिक से अधिक संख्या में छात्रायें, खिलाडी, एनसीसी, एन एस एस एवं अन्य भाग लेकर वोट के लिए शहर बासियो को जागरूक बनायें एवं सभी कोच, खेल अधिकारी शामिल होकर सहयोग करें।