Back to List

निगम परिषद की बैठक मे लिये गए अनेक निर्णय

ग्वालियर –  नगर निगम परिषद की बैठक पैनल सभापति श्री गिर्राज कंसाना की अध्यक्षता मे आयोजित की गई । बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर आवष्यक निर्णय लिये गये। 
नगर निगम परिषद के विषेष सम्मेलन मंे आज एजेन्डे के विद्युत क्र. की पुष्टि करते हुए पुराने कार्यवृत पर की गयी कार्यवाही की जानकारी परिषद में उपलब्ध कराने के निर्देष दिये गए । इसके उपरान्त  एजेन्डे के बिन्दु क्र. 8 से चर्चा प्रारम्भ की गई। जिसमें स्मार्ट सिटी के राषि स्थानान्तरण के बाद आॅडिटोरियम एण्ड मल्टीपरपज हाॅल विथ स्टेइंग फैसिलिटी कार्यों के सैद्धातिंक स्वीकृति बावत् निगमायुक्त का प्रतिवेदन क्र.223/23/3/3/2023/135 दिनांक 14 जून 2023 एवं मेयर-काउंसिल के संकल्प क्र. 133 दिनांक 06 जुलाई 2023 द्वारा अनुषंसा के साथ सक्षम स्वीकृति हेतु निगम परिषद की ओर अग्रेषित प्रस्ताव पर चर्चा उपरान्त प्रस्ताव को सर्वसमिति से स्वीकृति प्रदान की गई।  
बैठक के दौरान एजेन्डा क्र. 2 के अनुसार नगरीय निकायों द्वारा हाथठेला/फेरीवाले/रेहड़ी वालों/पथ पर विक्रय करने वालों इत्यादि से तहबाजारी/बाजार बैठकी शुल्क को प्रतिदिन वसूली बंद किये जाने एवं वार्षिक एवं अर्द्धवार्षिक दरें निर्धारित किये जाने के संबंध मंे निगमायुक्त का प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि इनसे मासिक 25 रूपए, त्रैमासिक 75 रूपए, छिमाही 150 रूपए एवं सलाना 300 रूपए की दर निर्धारित की जाए। 
बैठक के दौरान एजेन्डा क्र. 3 के अनुसार नवनिर्वाचित सदन के सभी सदस्यों का पारिवारिक बीमा कराये जाने के संबंध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा के उपरांत सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि पार्षदगणों का पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा 10 लाख रूपए का किया जाए।
बैठक के दौरान एजेन्डा क्र. 4 के अनुसार मानव कुष्ठ सेवा आश्रम को दिये जा रहे अनुदान के संबंध मंे निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा के उपरान्त निर्णय लिया गया कि मानव कुष्ठ सेवा आश्रम का बकाया भुगतान किया जाए एवं अनुदान में वृद्धि करते हुए 35 हजार रूपए के स्थान पर 51 हजार रूपए का अनुदान प्रदान किया जाए।
बैठक के दौरान एजेन्डा क्र. 5 के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में निगम की ओर से प्रस्तुत प्रथम अपील क्र. 175/2002 नगर निगम ग्वालियर विरूद्ध ग्वालियर रेयन सिल्क मैनयुफैक्चरिंग को. लि. को वापस किये जाने की स्वीकृति के सम्बंध मंे प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा उपरान्त सर्वसमिति से प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए अपील वापिस लेने की स्वीकृति दी गयी।
बैठक के दौरान एजेन्डा क्र. 6 के अनुसार मछली घर वोट क्लब फूलबाग ग्वालियर के प्रवेष शुल्क संषोधित करने के सम्बंध में प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा उपरान्त मतदान के आधार पर निर्णय लिया गया कि छः माह के लिए मछली घर ठेके पर दिया जाए तथा ठेका प्रक्रिया पूर्ण होने तक पुरानी दरांे से टिकट दर वसूल की जाए तथा सम्बंधित अधिकारी को मूल विभाग मंे वापिस भेजा जाए। 
बैठक के दौरान एजेन्डा क्र. 7 के अनुसार बैजाताल वोट क्लब ग्वालियर मंे वोटों की दरें निर्धारण के संबंध मंे निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरान्त निर्णय लिया गया कि बैजाताल का संचालन पूर्व निर्धारित दरांे पर किया जाए तथा पूर्ण आय व्यय की जानकारी के साथ प्रस्ताव पुनः प्रस्तुत किया जाए। 
बैठक के दौरान एजेन्डा क्र. 9 के अनुसार नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न विभागों/क्षेत्रीय कार्यालयों पर आउटसोर्स द्वारा मेन पावर उपलब्ध कराने के सम्बंध मंे प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा उपरान्त निर्णय लिया गया कि निगमायुक्त स्पष्ट प्रतिवेदन एवं कर्मचारियों की सही जानकारी एवं आधार कार्ड के साथ 07 दिवस मंे सदन को उपलब्ध करायें तथा कर्मचारियेा का भुगतान पूर्व की भांति सुचारू रूप से किया जाए तथा प्रस्ताव अभी वापिस किया जाता है
इसके उपरान्त बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी।

File Attachments