सभापति श्री तोमर ने शहरवासियों को दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनायें
ग्वालियर – सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने समस्त शहरवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शुभकामनायें दीं। सभापति श्री तोमर ने नागरिकों से आग्रह किया कि फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर पर आयोजित होने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में भगवान के मनोहारी रुप के दर्शनों का लाभ उठाएं। सभापति श्री तोमर ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने कर्म प्रधान विश्व का जो संदेश दिया, उसी में जीवन का सार है। जन्माष्टमी के पर्व पर हम सभी को श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार बिना विचलित हुए अपने कर्तव्य पथ पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।