Back to List

निगम परिषद की बैठक में लिए अनेक निर्णय

ग्वालियर– नगर निगम परिषद के विशेष सम्मेलन का आयोजन सभापति श्री मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में निगम परिषद कार्यालय में किया गया। बैठक में अनेक बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक में ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के विधायक श्री साहब सिंह गुर्जर के विधायक प्रतिनिधि के रूप में श्री जंडेल सिंह यादव को नियुक्त करने पर सभापति एवं महापौर तथा परिषद के सदस्यों ने बधाई दी। 
बैठक में एजेंडे के बिंदु क्रमांक 2 नव निर्वाचित सदन के सभी सदस्यों का पारिवारिक बीमा के संबंध में पुनर्विचार किए जाने के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही बिंदु क्रमांक 3 नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालय अथवा विभागों मंे आउटसोर्स पर 1379 अकुशल सफाई श्रमिकों की कार्य अवधि 2 वर्ष बढाने व कार्य कराने एवं उस पर आने वाले व्यय की वित्तीय स्वीकृति के संबंध में निगमायुक्त के प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने स्वीकृति प्रदान की। साथ ही निर्देशित किया कि टेंडर प्रक्रिया में शासन की शर्तों का पालन किया जाए। 
इसके साथ ही बिंदु क्रमांक 4 बजट संशोधन के संबंध में निगमायुक्त के प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर के द्वारा उक्त प्रस्ताव वापिस किया गया। इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि पीआईयू के द्वारा किए गए कार्यों की सम्पूर्ण विवरण शीघ्र सदन में प्रस्तुत करें। बिंदु क्रमांक 5 ग्वालियर महानगर में एक दिवस छोडकर जल प्रदाय किये जाने के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की। साथ ही निगमायुक्त को निर्देशित किया उक्त संबंध में चर्चा उपरांत जो कमियां बताई गई हैं उन कमियों को दूर कैसे किया जा सकता है तथा किन वार्डों में एक दिन छोड़कर पानी आ रहा है तथा किन वार्डों में नहीं आ रहा है। उक्त संबंध में निगमायुक्त 15 दिवस में सदन को अवगत करावें। 
एजेंडे के बिंदु क्रमांक 6 गालव विश्रांति गृह की दरों में वृद्धि किये जाने के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने गालव विश्रांति गृह की दरों को 80 हजार रूपये के साथ सफाई शुल्क एवं जीएसटी सहित स्वीकृति प्रदान की। बिंदु क्रमांक 7 शो-टेक्स (प्रदर्शन कर) की दरें पुनरीक्षित करने के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने स्वीकृति प्रदान की। 
    बिंदु क्रमांक 8 नगर निम ग्वालियर के विभिन्न विभागों, क्षेत्रीय कार्यालयों पर आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से मेन पावर श्रमिक उपलब्ध कराये जाने के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने निविदा बुलाने की स्वीकृति प्रदान की तथा निविदा में शासन की शर्तों का पालन किया जाए इसके लिए भी निर्देशित किया। इसके साथ ही एजेंडे के बिंदु क्रमांक 9 नवीन परिषद भवन के निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति के संबंध में चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने भवन निर्माण की निविदा 10 दिन में बुलाने की स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही एजेंडे के समाप्ति की घोषणा की गई। 

File Attachments