चैम्बर ऑफ कॉमर्स में युवा मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ
ग्वालियर- लोकसभा निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान के लिए स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां कर आमजन को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त श्री प्रदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में शतप्रतिशत मतदान हो इसके लिए आज मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व, मतदान केंद्र क्रमांक 269 से 274 तक अचलेश्वर रोड स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स में प्रतीक मोबाइल संस्था के सहयोग से स्वीप गतिविधि मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत युवा मतदाताओं एवं व्यापारियों को मतदान करने की शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता अपने मत का प्रयोग करके मजबूत लोकतंत्र का गठन करता है। मतदान करना हमारा सभी का मौलिक अधिकार है। इस बार कोई मतदाता अपने मत के प्रयोग से अछूता नहीं रहना चाहिए।