Back to List

शासकीय संपत्तियों में वाटर हार्वेस्टिंग के भौतिक सत्यापन के लिए अधिकारी नियुक्त

ग्वालियर – नगर निगम सीमांतर्गत स्थित शासकीय संपत्तियों, इमारतों में वाटर हार्वेस्टिंग स्थापित होना अनिवार्य है। इसके भौतिक सत्यापन के लिए समस्त भवन अधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी सह भवन निरीक्षक को नियुक्त किया गया है।
नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के आदेशानुसार नगर निगम सीमांतर्गत शासकीय संपत्तियों, इमारतों में वाटर हार्वेस्टिंग स्थापित होना अनिवार्य है। इसके लिए समस्त भवन अधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी सह भवन अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित समस्त शासकीय सम्पत्तियों, इमारतों का भौतिक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि शासकीय संपत्तियों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित है अथवा नहीं, यदि वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित है तो वह वर्तमान में संचालित है अथवा नहीं, की सम्पूर्ण जानकारी आगामी 20 दिवस में पूर्ण कर कृत कार्यवाही की जानकारी संबंधित अधिकारी को देगें।