Back to List

मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए शहर के विभिन्न जगहों पर किया फॉगिंग

ग्वालियर-   संक्रामक बीमारियों एवं मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। जिसके तहत आज रविवार को विभिन्न वार्डों के साथ ही डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं फॉगिंग कराई गई।
       मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर शहर के सभी वार्ड की गलियों एवं मोहल्लों में निरंतर साफ-सफाई एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत आज रविवार को डेंगू प्रभावित क्षेत्र के साथ ही शहर के विभिन्न गणेश पंडालो में, चंबल कॉलोनी, स्टेशन बजरिया, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड परिसर, सेनापति की बजरिया माधवगंज ,न्यू सील नगर गोकुलधाम सोसायटी, शताब्दीपुरम ,दीनदयाल नगर के विभिन्न सेक्टरों में ,आदित्यपुरम शिव कॉलोनी सरोल रोड, पृथ्वी नगर , गालव नगर, रणधीर का पुरा, चकरायपुर ,बिजली घर रोड गोल पहाड़िया ,छावनी क्षेत्र हाथीखाना रोड सहित शहर के अन्य विभिन्न  क्षेत्रों में फॉगिंग कराई गई।
साथ ही एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें शहर के किसी भी व्यक्ति को मच्छर या कीट इत्यादि की समस्या है तो वह कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 7974195434 पर समस्या दर्ज करा सकते हैं।

File Attachments