Back to List

निगमायुक्त श्री वैष्णव ने स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर अभी से कार्य करने के निर्देश दिए।
बाल भवन के टीएलसी में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त श्री विजय राज, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कार्यशाला के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अधिकृत एजेंसी के कंसल्ट द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के विभिन्न मापदंडों एवं अंको की जानकारी बिंदु वार दी गई। जिसमें निगमायुक्त श्री वैष्णव ने सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता एवं उपलब्धता की जानकारी ली तथा आवश्यक कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत जो भी संसाधन अथवा मशीनरी की आवश्यकता है उसे क्रय करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।
साथ ही विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में कचरा ठिया को लेकर निगमायुक्त श्री वैष्णव ने निर्देश दिए कि सभी कचरा ठिया समाप्त करें और कचरे ठिये बडने नहीं चाहिए कम होने चाहिए तथा कचरा फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही तेज करें और प्रत्येक वार्ड दरोगा को जुर्माने के लिए प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करें। इसके साथ ही बस स्टेंड पर सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अनुसार वॉल पेंटिंग इत्यादि कराने की कार्यवाही तत्काल कराने की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करें। इसके साथ ही बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अनुसार प्रारंभ में ही एक बडी आईईसी एक्टिविटी करने के निर्देश दिए।