शहर के प्रमुख मार्गों से आवारा मवेषियों को पकडकर गौषाला भेजा
ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात में बाधक आवारा मवेषियों को अभियान चलाकर पकडकर गौषाला भिजवाया गया।
मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देषानुसार उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह, श्री केषव सिंह चौहान के निर्देषन में शहर के प्रमुख मार्गों फूलबाग, पडाव, जयेन्द्रगंज, महाराज बाडा, गोले का मंदिर, हजीरा, किलागेट, ठाटीपुर सहित शहर के अन्य प्रमुख मार्गो से 50 से अधिक आवारा मवेषियों को पकडकर गौषाला भिजवाया गया।