Back to List

निगमायुक्त ने की वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा, दिए निर्देश

ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा की तथा सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में वृहद स्तर पर पौधा रोपण करने एवं नगरीय क्षेत्र में होने वाले निजी एवं शासकीय पौधारोपण की पूर्ण जानकारी का डेटा प्रतिदिन कलेक्ट करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निगमायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी वृक्षारोपण को गंभीरता से लें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
निगमायुक्त श्री सिंह ने पौधारोपण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां भी वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाना संभव हो ऐसे स्थानों पर तत्काल सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करें और प्रतिदिन शहर क्षेत्र में होने वाले पौधरोपण की जानकारी की शीट तैयार कर प्रतिदिन शाम को प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसके साथ ही सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें जहां भी वृहद स्तर पर पौधा रोपण हो वहां उनके संरक्षण एवं पानी इत्यादी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही जहां भी वृहद स्तर पर पौधा रोपण हो वहां यदि संभव हो तो टंकी के माध्यम से ट्रीटेड पानी का उपयोग पौधों की सिंचाई के लिए किया जाए। 
बैठक में अपर आयुक्त श्री विजय राज, अधीक्षण यंत्री श्री जेपी पारा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।