जिला, पुलिस एवं निगम प्रषासन की संयुक्त टीमों द्वारा सुगम यातायात के लिए सभी रूटों पर किया जाएगा निरीक्षण, अतिक्रमण मिलने पर होगी कार्यवाही
ग्वालियर – शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने एवं आम नागरिकों को व्यवस्थित व सुगम यातायात उपलब्ध कराने के उद्धेष्य से शहर के सभी यातायात रूटों पर जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन एवं नगर निगम ग्वालियर द्वारा संयुक्त मुहिम चलाकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा तथा निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ विषेष न्यायाधीष न्यायालय नगर निगम के माध्यम से वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेष चंदेल एवं नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देषन में जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीमें शहर के सभी यातायात रूटों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगी। निरीक्षण के दौरान महाराज बाडा, सराफा, दौलतगंज, माधौगंज, रॉक्सी टॅाकीज, जिंसी मार्ग, हजीरा, तानसेन रोड, फोर्ट रोड, मुरार कोतवाली रोड, बारादरी, गांधी रोड सहित अन्य सभी प्रमुख एवं व्यवसायिक मार्गों पर आकस्मिक निरीक्षण कर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिसमें यदि दुकानदार, व्यवसायी, फुटपाथ कारोबारी द्वारा अपनी दुकान की नाली की हद के बाहर व्यवसाय करते हुए मिले तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। इसके साथ ही दुकानदार अथवा ग्राहक के वाहन रोड की सफेद लाइन के बाहर पाये गए तो उनका सामान एवं वाहन जप्त कर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।