नाका चंद्रवदनी से यातायात में बाधक अतिक्रमण हटाया
ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव के निर्देशन में शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत नाका चंद्रवदनी ग्वालियर पुल के पास खडे यातायात में बाधक हाथ ठेला एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। साथ ही सामान हाथ ठेला इत्यादि जप्त किया गया एवं भविष्य में उक्त हाथ ठेला संचालकों को उक्त स्थल पर हाथ ठेले खड़े ना करने की सख्त हिदायत दी गई। जब्त सामान को मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड, डी.बी. सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर भिजवाया गया।