Back to List

सामूहिक विवाह सम्मेलन में अनुपस्थित रहीं 03 कन्याओं का आवेदन निरस्त

ग्वालियर – दिनांक 22 जनवरी 2024 को 27 कन्याओं का निःशुल्क सामूहिक विवाहध्निकाह सम्मेलन प्रस्तावित था, जिसमें 24 कन्याऐं उपस्थित हुयी एवं 03 कन्याऐं अनुपस्थित रहीं थी। अनुपस्थित होने के कारण इनका आवेदन निरस्त कर योजनान्तर्गत प्राप्त होने वाली सहायता राशि रू. 49,000 रूपये चेक के लिए पात्रता समाप्त किया जाता है। 
    उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजनान्तर्गत दिनांक 22 जनवरी 2024 को 27 कन्याओं का निःशुल्क सामूहिक विवाह, निकाह सम्मेलन प्रस्तावित था, जिसमें 24 कन्याऐं उपस्थित हुयी एवं 03 कन्याऐं कु. संध्या मोर्य पुत्री श्री लालसिंह, कु. नेहा करन पुत्री श्री नारायण करन एवं कु. आरती जाटव पुत्री श्री बसंत जाटव अनुपस्थित रही। इस संबंध में अनुपस्थित 03 कन्याओं को व्यक्तिगत रूप से पत्र जारी कर इनका आवेदन नियमानुसार सम्मेलन में अनुपस्थित होने के कारण निरस्त किये जाने की सूचना इन्हें दे दी गई है।
    उपरोक्त योजना के नियमानुसार सम्मेलन हेतु आवेदन करने के पश्चात सम्मेलन दिवस पर वर-वधु उपस्थिति न होने की स्थिति में योजनान्तर्गत सहायता राशि रू. 49,000 रूपये चैक के लिए पात्रता समाप्त हो जाती है।