Back to List

मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों में की फॉगिंग एवं दवा का किया छिडकाव

ग्वालियर – शहर में फैल रही मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम द्वारा लगातार कीटनाशक दवाओं का छिडकाव एवं फॉगिंग आदि कार्य किए जा रहे हैं। जिसके तहत आज बुधवार को विभिन्न वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिडकाव एवं फॉगिंग कराई गई। 
       मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव एवं श्री अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देश पर शहर के सभी वार्ड की गलियों एवं मोहल्ला में निरंतर साफ-सफाई एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत आदित्यपुरम, आस्ता नगर, नारायण विहार कॉेलोनी, शंकर कॉलानी, जाग्रती नगर, निंबा जी की खोह, जीवाजी गंज, सिटी सेंटर, गोविंदपुरी, अमलतास कॉलोनी, हुरावली, त्यागी नगर, पिंटो पार्क, गदाईपुरा, मोतीझील, आनंद नगर सहित विभिन्न ग्रामों में फोगिंग कार्य किया गया। 

File Attachments